रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- किच्छा, संवाददाता। किच्छा का ब्रिटिश कालीन तहसील कार्यालय जर्जर स्थिति में है। इसे देखते हुए तहसील परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुमंजिला इमारत बनाने की योजना है। इसमें एसडीएम व तहसीलदार कोर्ट सहित सभी संबंधित कार्यालय शामिल होंगे। वर्तमान में तहसील कार्यालय के पास लगभग 1.25 एकड़ भूमि है, जिस पर ब्रिटिशकालीन भवन, उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के कार्यालय, संबंधित अधिकारियों के कार्यालय और आवासीय भवन स्थित हैं। प्रस्तावित बहुमंजिला इमारत 21,000 वर्ग फीट में बनेगी और इसमें आम जनता के लिए पार्किंग तथा सभी विभागों के आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। बुधवार को जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज कुमार उपाध्याय ने प्राधिकरण की टीम के साथ तहसील परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इसका शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन क...