पीलीभीत, अगस्त 8 -- पीलीभीत। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर तहसील सदर के अलग-अलग गांवों में राहत चौपाल लगाकर बाढ़ से बचाव समेत कई प्रकार की जानकरी प्रशासनिक और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने दी। तहसील सदर क्षेत्र के तहत बाढ़ प्रभावित संवेदनशील ग्राम चंदोई प्राइमरी स्कूल में एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह की अध्यक्षता में राहत चैपाल आयोजित की गई, जिसमें सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत बाढ़ से पूर्व एवं बाढ़ के दौरान तथा बाढ़ के बाद बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। वर्तमान समय में सर्पदंश की घटनाएं अधिक रहती है, जिसके सम्बन्ध में बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें विस्तार रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में किसी भी आपदा की स्थिति में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 1077, 0588...