बरेली, अगस्त 3 -- सावन के अंतिम सोमवार को होने वाले गुलड़िया गौरीशंकर के प्राचीन शिव पार्वती की संयुक्त प्रतिमा पर जलाभिषेक को लेकर एसपीआरए, एडीएम प्रशासन व एसडीएम ने व्यवस्थाएं देखीं और जलाभिषेक किया। शनिवार को एसपी देहात आंशिक वर्मा, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह व एसडीएम विदुषी सिंह ने गौरीशंकर गुलड़िया मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें प्रबंध समिति के पदाधिकारियों से बात की और सावन के अंतिम सोमवार को यहां आने वाले कांवड़ियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिव-पार्वती की संयुक्त प्रतिमा पर जलाभिषेक भी किया। इस दौरान सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर सिरौली जगत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...