सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- पुपरी। अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में नव गठित एसडीएच रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें एसडीएच के लिए भवन निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद में गरीब रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विचार किया गया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को कुशल व बेहतर बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया। एसडीएच के पदेन अध्यक्ष एसडीओ गौरव कुमार, सचिव सह उपाधीक्षक डॉ. कफील अख्तर अंसारी, सदस्य अमर सिंह, रीना देवी, दिलीप पासवान, ऋषिकेश चौधरी, डॉ. कुमकुम सिन्हा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...