सोनभद्र, मई 2 -- अनपरा,संवाददाता।एनसीएल खदानों में पार्किंग यार्ड एवं अन्य सुविधाओं समेत विभिन्न समस्यों को लेकर शुक्रवार को अनपरा के विदेश अतिथि गृह में बुलाई गयी उपजिलाधिकारी दुद्धी की त्रिस्तरीय बैठक बेनतीजा रही। बैठक में एनटीपीसी,एनसीएल ,एमईआईएल व अनपरा परियोजनाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और ऊर्जांचल ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा रखी गयी कमोबेश तमाम मांगों और समस्याओं पर किसी भी संतोषजनक कार्रवाई को लेकर हाथ खड़े कर दिये। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने परियोजना प्रतिनिधियों से इस मामले में पार्किंग यार्ड की वर्तमान स्थिति पर पूरी रिपोर्ट फोटो सहित तलब की है जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई का भरोसा ट्रांसपोर्टस को दिया गया है। ऊर्जांचल ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी भाड़ा वृद्धि एवं खदान में प्रवेश के ...