शाहजहांपुर, मई 28 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। नवगठित शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) की पहली बोर्ड बैठक के बाद से प्राधिकरण की गतिविधियों को गति मिलनी शुरू हो गई है। अब प्राधिकरण के तहत होने वाले कार्यों को डिजिटल स्वरूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शासन स्तर से एसडीए का पोर्टल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे नक्शा पास कराने, निर्माण कार्यों से जुड़ी अनुमति, तथा अन्य विकास कार्यों से संबंधित प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो सकेगी। सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही पोर्टल बनकर तैयार हो जाएगा, आवेदकों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी प्रकार की सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होंगी, जिससे पारदर्शिता और कार्य की गति में सुधार होगा। पोर्टल की निगरानी सीधे तौर पर एसडीए से जुड़े अध...