रिषिकेष, अक्टूबर 31 -- एसडीआरएफ ने प्रदेश के तीन जिलों से 45 आपदा मित्र तैयार किए हैं, जो आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में मदद करेंगे। जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में इन्हें सात दिनों तक आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण खत्म होने पर इन्हें प्रमाण पत्र बांटे गए। शुक्रवार को जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने आपदा मित्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि मुख्यालय में 24 अक्तूबर से आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण चल रहा था। जिसमें जनपद चमोली, पौड़ी एवं रुद्रप्रयाग से नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से चयनित 45 युवक शामिल थे। इन युवाओं ने यहां भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, अग्निकांड जैसी विभिन्न आपदाओं में राहत, बचाव, प्राथमिक उपचार तथा खोज एवं निकासी तकनीकों की सैद्धांत...