टिहरी, अगस्त 31 -- एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) के सहयोग से जाखणीधार ब्लॉक के जीआईसी बड़कोट में छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। टीम प्रभारी एसडीआरएफ के निरीक्षक ओमप्रकाश ने छात्र-छात्राओं को शिक्षक-कर्मचारियों को प्राकृतिक आपदा आने के बाद बचाव व राहत कार्य, भूकंप, बाढ़ और भूस्खलन में रेस्क्यू की जानकारी दी। कहा कि छोटी-छोटी जानकारी से हम जानमाल के नुकसान को न्यून कर सकते हैं। उन्होंने आग से बचाव, प्राथमिक उपचार की विधियां, रस्सी की गांठ, टार्च, मोमबत्ती आदि का प्रयोग सहित कई अहम जानकारी दी। प्रधानाचार्य जयप्रकाश डबराल ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के 138 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस तरह की जानकारी भविष्य में काम आती हैं। इस मौके पर हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, विवेक चंद, कांस्टेबल गजराज सिंह, हरदेव सिंह...