संतकबीरनगर, अगस्त 31 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। करमैनी पुल से राप्ती नदी में शुक्रवार को छलांग लगाने वाली मेंहदावल थाना क्षेत्र के सांड़ेखुर्द निवासी युवती का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ टीम ने घंटों मशक्कत के बाद बेलौहा गांव के सामने नदी से शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवती के पिता ने पुलिस को बेटी के मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से इस घटना को अंजाम देने की सूचना देते हुए तलाश की मांग की थी। पुलिस को दी गई सूचना में सांड़े खुर्द गांव निवासी धर्मराज पुत्र रामनरेश सिंह ने बताया था कि उनकी बेटी दीपिका (19) सिंह पिछले एक डेढ़ माह से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही है। शुक्रवार की सुबह जब वह देर से जगी तो उसे समय से उठने के लिए समझाया। इसके बाद दोपहर में लगभग 1:30 बजे वह बिना बताए घर...