मधेपुरा, जून 15 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में शनिवार को अंचल अधिकारी विद्यानंद झा की देखरेख में औराई, दुर्गापुर और सपरदह पंचायत में आपदा प्रबंधन को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में आंगनबाड़ी कर्मी सहित कई लोग मौजूद रहे। एसडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचने व आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षा के लिए अपनाए जाने वाले विभिन्न तरीकों की जानकारी दी। पानी में डूब रहे लोगों के बचाव के बारे में बताया। बताया गया कि सांप काटने वाले जगह से थोड़ा सा उपर कपड़ा बांधना है। भोजन नहीं करने और मूवमेंट कम करना है। सड़क दुर्घटना में व्यक्ति के कटे भाग से खून रोकने के बारे में बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...