रिषिकेष, दिसम्बर 1 -- पुलिस मुख्यालय द्वारा वरिष्ठता के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) के पद पर सहायक सेनानायक एसडीआरएफ शांतनु पराशर पदोन्नत हुए। पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी द्वारा उनके कंधे पर अशोक स्तंभ अलंकरण सुशोभित कर सम्मानित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी ने शांतनु पराशर को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और नई जिम्मेदारियों को निष्ठा, समर्पण और नेतृत्व क्षमता के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पदोन्नति केवल सम्मान नहीं, बल्कि आपकी क्षमता, कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व की संभावनाओं का विस्तार है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अपर पुलिस अधीक्षक शांतनु पराशर अपनी कार्यकुशलता, अनुभव और प्रभावी निर्णय क्षमता से एसडीआरएफ की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत, परिणाम-केंद्रित और स...