बांदा, जनवरी 16 -- बांदा। संवाददाता फर्रुखाबाद के कुईया बूट मऊ दरवाजा निवासी मरका थाने में पीआरवी चालक गौरव यादव बेटी और पत्नी के साथ वारदात कर फरार है। बेटी की मौत उसकी पत्नी शिवानी जिंदगी और मौत से लड़ रही है। अबतक सिपाही का सुराग नहीं लग सका है। सात लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। शुक्रवार को राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) की दो टीमों ने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यमुना नदी में 10 किमीं तक पर सर्च आपरेशन चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एसडीआरएफ टीम प्रभारी अनुपम कुमार ने बताया 11 सदस्यीय टीम है। कांटा (एंकर ), लांग सर्च अभियान सुबह से ही तलाश की जा रही है। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बताया कि यदि नदी में कूदा होगा तो आज शाम तक बॉडी ऊपर आ जाएगी। कल भी सर्च अभियान चलाया जाएगा। वारदात के बाद...