दुमका, जुलाई 29 -- मसलिया प्रतिनिधि।मसलिया थाना क्षेत्र के राजपाड़ा गांव के मसानजोर डैम में मछली पकड़ने गए कलाबागान गांव के एक पैतालीस वर्षीय युवक सुशील हेंब्रम का शव एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम द्वारा सोमवार को शाम को बरामद कर लिया। सुशील हेंब्रम के रविवार को डैम में डूब जाने तथा सोमवार दो पहर तक नहीं मिलने को लेकर अंचलाधिकारी रंजन यादव एवं प्रखंड प्रमुख वासुदेव टुडू सोमवार को घटना स्थल में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीआरएफ टीम लापता की सुशील हेंब्रम को खोजने में लगा हुआ था। काफी खोजबीन के बाद शाम को एसडीआरएफ की टीम ने सुशील हेंब्रम के शव को बरामद कर लिया। विदित हो कि कला बागान गांव के सुशील हेंब्रम रविवार अपराह्न करीब तीन बजे अपने दोस्त के साथ राजपाड़ा डैम में मछली पकड़ने गया था। जहां मछली पकड़ने के लिए नदी...