हाजीपुर, जून 25 -- राजापाकर। संवाद सूत्र एसडीआरएफ की टीम द्वारा बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल राजापाकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया गया। मौके पर प्रखंड के सभी कर्मी आमजन उपस्थित हुए। एसडीआरएफ के एसआई राकेश रमन, कॉन्स्टेबल धीरज कुमार, ब्रह्माकुमार चौधरी द्वारा बाढ़ से बचाव बाढ़ आने से पहले की कार्रवाई आने के बाद की गई कार्रवाई के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। मॉक ड्रिल के माध्यम से कैसे डूबे हुए व्यक्ति को सीपीआर दिया जाएगा उसके बारे में बताया गया। वही तेज आंधी तूफान पानी में ब्रजपात से बचाव की जानकारी दी गई। जिसमें किसी पेड़ के नीचे छुपाना किसी घर के अंदर जाकर छुपना आदि बातें बताई गई। बाढ़ के दौरान सर्पदंश की भी समस्या आती है जिसमें व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने की सलाह दी गई। वह...