देहरादून, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कैमिकल, बॉयलॉजिकल, रेडियोलॉजिक एंड न्यूक्लियर(सीबीआरएन) प्रतियोगिता में एसडीआरएफ उत्तराखंड ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। शनिवार को दिल्ली में हुए समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि प्रदान की। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व लुधियाना में हुई क्षेत्रीय प्रतियोगिता उत्तराखंड ने पहला स्थान प्राप्त किया था। यहीं से टीम का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ। टीम ने राष्ट्र स्तरीय मंच पर अपने कौशल और क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है, जो पूरे उत्तराखंड पुलिस परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एसडीआरएफ भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। पुलिस महानिरी...