भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पीएम की सभा में शामिल होने पहुंचे बिहार के एससी-एसटी कल्याण विभाग मंत्री जनक राम ने रविवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में संचालित अनुसूचित जनजाति कल्याण हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल हॉस्टल में उपलब्ध सुविधाओं को देखा बल्कि हॉस्टल में रह रहे छात्रों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। इस मौके पर मंत्री ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को आश्वस्त किया कि उन्हें जेनरेटर और इन्वर्टर की सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही हॉस्टल परिसर में बारिश के मौसम में होने वाले जलजमाव की समस्या से भी निजात दिलाया जाएगा। उन्होंने हॉस्टल बिल्डिंग की मरम्मती और रंग-रोगन कराने कराने का निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया। मौके पर ही उन्होंने जिला कल्याण पदा...