जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- भाजयुमो के प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में मेडिकल एडमिशन से जुड़ा एक बड़ा और संगठित घोटाला उजागर हुआ है। एसटी व एससी कोटे में झारखंड से बाहर के विद्यार्थियों को फर्जी आवासीय प्रमाणपत्र बनवाकर दाखिला दिलाया जाना अत्यंत गंभीर अपराध है। उन्होंने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि इसका सबसे चौंकाने वाला उदाहरण यह है कि दिल्ली की एक छात्रा को दिल्ली निवासी होने के बावजूद गिरिडीह निवासी दिखाकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एसटी श्रेणी के तहत प्रवेश दिलाया गया। यह घटना साबित करती है कि इस पूरे खेल में एक संगठित नेटवर्क सक्रिय था और राज्य सरकार ने इस गोरखधंधे को जानबूझकर पनपने दिया।उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सैकड़ों फर्जी एडमिशन कराए गए हैं, जिससे झारखंड के हकदार आद...