आदित्यपुर, अक्टूबर 13 -- गम्हरिया।कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने के विरोध में सोमवार को हजारों आदिवासियों ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। आंदोलन में आदिवासियों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल है। इससे पूर्व 13 से अधिक गांवों के आदिवासियों ने टाटा कांड्रा मार्ग पर विशाल जुलूस निकाला। पारंपरिक हथियारों से लैश संगठन के लोगों ने कुड़मी को आदिवासी में हरगिज नहीं शामिल करने के खिलाफ जमकर नारे लगाए। माझी परगना महल बोड़ो पीड़ सिंञ दिशोम के परगना राजेश टुडू के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में बोड़ो पीड़ सिंञ दिशोम, आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा, आदिवासी एकता मंच, ग़म्हरिया प्रखंड संयुक्त ग्राम सभा के हजारों सदस्य शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...