बलिया, जुलाई 5 -- बलिया। गोड़ समाज के लोगों ने शनिवार को मॉडल तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर समाज के लोगों का एसटी प्रमाणपत्र जारी करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि जनिका साक्ष्य सबूत सही है उनको गोंड जाति का अनसूचित प्रमापत्र जारी करें। इस मौके पर श्रीपति गोंड, कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री रंजीत गोंड निहाल, अरविंद गोंडवाना, सुरेश शाह, शिवजी गोंड, कमलेश गोंड, सुदेश शाह, कृष्णा गोंड, अवधेश गोंड आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...