बलिया, जुलाई 3 -- बलिया। एसटी प्रमाणपत्र जारी करने की मांग को लेकर मॉडल तहसील परिसर में गोंड और खरवार समाज के युवाओं द्वारा ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा )के बैनर तले चल रहे आंदोलन के 156वें दिन बुधवार को डीएम ने आंदोलन स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट को भेजा और कक्ष में बुलाकर वार्ता किया। आश्वासन दिया कि शासनादेश के अनुसार एसटी प्रमाणपत्र जारी होगा। इसके बाद गोंडवाना नेताओं ने बैठक किया। इसमें आगसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने ऐलान किया कि तत्काल गोंड समाज के लोगों का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाना शुरू नहीं हुआ तो वह आंदोलन के अगले क्रम में प्रदर्शन सामूहिक आमरण अनशन करेंगे। इस मौके पर सुरेश शाह, संजय गोंड, रामनिवास गोंड, सोनू गोंड, अरविन्द गोंडवाना आदि थे। दूसरी ओर आंदोलनकारियों ने प्रशासन पर जबरदस्ती टेंट तम्बू हटव...