कुशीनगर, अगस्त 13 -- कुशीनगर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को शासन की ओर से साइकिल और यूनिफार्म दिया जायेगा। इसके लिये समाज कल्याण विभाग ने आवेदन मांगा है। इस योजना के तहत सरकारी, वित्तपोषित व वित्तविहीन विद्यालयों में पढ़ने वाली अनुसूचित जनजाति की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। योजना के लाभ के लिए छात्रा को पिछली कक्षा यानी कक्षा 5, 8 व 10 में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिर्वाय है। शासन की ओर से अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के लिये साइकिल और यूनिफार्म योजना चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिये किसी भी सरकारी, वित्तपोषित व वित्तविहीन (आवासीय को छोड़ कर) विद्यालयों में पढ़ने वाली अनुसूचित जनजाति की छात्राएं, जो वर्तमान शैक्षणिक में कक्षा 6, 9 व 11 में प्रवेश ली हों, वह आवेदन कर सकती हैं। योजना के लिये छात्राओं को ...