बांका, जुलाई 13 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन थाना क्षेत्र के सिलजोरी गांव में एक जातीय विवाद के मामले में एससी/एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गांव के निवासी बिन्देसरी तुरी के लिखित आवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया, जिसमें उन्होंने यतन दूबे पर जातिसूचक गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है। शनिवार को चान्दन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने सिलजोरी गांव पहुंचकर आधा दर्जन से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला खेती-बारी से जुड़ी जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद का प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...