लोहरदगा, दिसम्बर 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। आजसू छात्र संघ, लोहरदगा के तत्वावधान में गुरुवार को शिक्षा के लिए भिक्षा-जनाक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। ललित नारायण स्टेडियम से निकलकर छात्रों ने उपायुक्त कार्यालय तक जनाक्रोश मार्च के रूप में पहुंचने की बाद कार्यालय के समीप बैठ गए। हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद जिला प्रशासन ने आजसू छात्र संघ को उपायुक्त को ज्ञापन देने के लिए आमंत्रित किया। डीसी को आजसू नेताओं ने उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। मार्च में लोहरदगा के सैकड़ों कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में मार्च में शामिल होकर लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, जिला संयोजक अंकित साहू,वरीय उपाध्यक्ष ...