धनबाद, मई 29 -- धनबाद, विशेष संवाददाता राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने बुधवार को धनबाद में बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बीसीसीएल में कार्यरत अनुसूचित जनजाति कर्मियों के मुआवजा, अनुकंपा पर आधारित नौकरी व उनके पुनर्वास से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। बीसीसीएल के हर विभाग में रिक्त पद, रोस्टर के आधार पर नियुक्ति समेत बैकलाग नियुक्ति से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराने काने को कहा गया। डॉ आशा लकड़ा ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से कहा गया कि ग्रुप ए व बी में 1972 से लेकर अब तक कितने अनुसूचित जनजाति के कर्मियों को आवास आवंटित किए गए, संविदा पर कितने लोगों की नियुक्ति की गई और नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर का कितना अनुपालन किया गया, इसकी भी रिप...