बगहा, जुलाई 1 -- वाल्मीकिनगर, एप्र। वाल्मीकिनगर स्थित जल संसाधन विभाग के अतिथि भवन राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार के सदस्य निरुपम चाकमा आयोग के अन्य सदस्यों के साथ मंगलवार को पहुंचे। सिंचाई विभाग के अतिथि गृह के सभागार में उन्होंने थारू बहुल क्षेत्र के ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। थारू बहुल क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी विभन्नि समस्याओं से श्री चाकमा को अवगत कराया। विशेष रूप से जगन्नाथ उरांव चंपारण आदिवासी उरांव महासंघ सलाहकार ने वन विभाग के द्वारा किए जा रहे ज्यादतियों के बाबत समस्या से अवगत कराया। जंगली जानवरों द्वारा फसल नुकसान,मानव क्षति, विभन्नि प्रकार के प्रतिबंध के बाबत अपनी समस्याओं को रखा। आयोग के सदस्य श्री चाकमा ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति के लिए कई हितकारी योजनाएं लागू क...