हरिद्वार, मई 15 -- लालढांग, संवाददाता। उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा और सदस्य सुरेंद्र सिंह राणा ने गुरुवार को लालढांग स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में चल रही व्यवस्थाओं और गतिविधियों का जायजा लिया। आयोग की अध्यक्ष ने विद्यालय में अध्यनरत छात्रों से खान-पान, रहन-सहन और शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। छात्रों ने बताया कि उन्हें विद्यालय में परिवार जैसा माहौल मिल रहा है, जिस पर आयोग की अध्यक्ष ने संतोष व्यक्त किया। अध्यक्ष ने इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों की समस्याएं सुनीं और भूमि संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए क्षेत्रीय लेखपाल से वार्ता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...