नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली, का. सं.। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कोंडली स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से उठने वाली दुर्गंध व गंदगी की समस्या पर चिंता जताई है। मामले में एनजीटी ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, दिल्ली नगर निगम, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी और डीडीए को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। मयूर कुंज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका में आरोप है कि कोंडली फेज एक से चार तक बने एसटीपी से शोधित किए बिना ही गंदा पानी सड़कों पर छोड़ा जा रहा है, जिससे सेहत संबंधी खतरे पैदा हो रहे हैं। इनसे उठने वाली बदबू के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...