शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को मघई टोला स्थित एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया। गडबड़ियों पर समाधान के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा से प्लांट की कार्यप्रणाली और संचालन में आ रही चुनौतियों को विस्तार से जाना। वित्त मंत्री ने समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए और प्लांट में तैनात कर्मचारियों से भी बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने साफ कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज मिश्रा समेत नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण कार्य की गुणवत्तापरक जांच शाहजहांपुर। नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा ने लोहारो वाले चौराहे...