हरिद्वार, अगस्त 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड जल संस्थान की निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा) ने सराय और जगजीतपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर 2.5 करोड़ की लागत से को-ट्रीटमेंट फैसिलिटी का निर्माण किया है। इससे, जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन नहीं डाली गई है। उन क्षेत्रों में ट्रीटमेंट फैसिलिटी से निशुल्क घरेलू फिकल स्लेज का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। हरिद्वार में नगर निगम क्षेत्र से बाहर बसी कई कालोनियों और गली मोहल्लों में सीवर की लाइन नहीं बिछी है। यहां रहने वाले लोग अपना सीवर। सड़कों, नदी, नालें और नालियों में डालते है। इस कारण क्षेत्र में गंदगी होती है। साथ ही लोगों पर बीमारी का खतरा मंडराता रहता है। सड़कों पर सीवर बहने से लोगों को आवाजाही में भी बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...