चंदौली, मई 30 -- चंदौली। भ्रष्टाचार में संलिप्त होने और जांच में दोषी पाए जाने पर जिले के दो पुलिस कर्मियों को एसपी ने गुरुवार को निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों के खिलाफ मुकदजा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इससे पुलिस महकमे में खलबली मची है। एडिशनल एसपी की जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने कार्रवाई की है। जांच में दोनों पुलिस कर्मी प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए है। सैयदराजा थाने में पिकेट बंद होने के बाद गौ-तस्करी की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसमें गौ-तस्करी में पिकेट के पैसे की सीधी वसूली की बात सामने आयी थी। शिकायत मिलने पर एसपी ने मामले की जांच करने का निर्देश एएसपी सदर को दिए थे। एडिशनल एसपी की प्रारम्भिक जांच में डायल 112 चकरघट्टा में नियुक्त आरक्षी सत्येंद्र यादव और सैयदराजा थाने में तैनात आरक्षी अजय पटेल प्रथम दृष्टया दोषी पाए ...