गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नमामि गंगे जल शक्ति विभाग (उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण) की लालडिग्गी में 45 एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और 05 डेढ़ से 02 एममएलडी के डिसेंट्रलाइज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना फिलहाल खटाई में पड़ गई है। इसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बसंतपुर खास मौजा में उपलब्ध कराई गई 01.213 हेक्टेयर जमीन और 05 डीएसटीपी के लिए चिन्हित सरकारी जमीन अब हार्वर्ट-डोमिनगढ़ फोरलेन की जद में आ गई है। इस वजह से अब दूसरी जगह संभावना तलाशी जा रही है। नमामि गंगे जल शक्ति विभाग (उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण) अब एसटीपी के लिए काश्तकारों से जमीन ली जाएगी। इसके लिए उपयुक्त जमीन डोमिनगढ़ में चिन्हित की गई है। इसके लिए जिला प्रशासन स्तर पर प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। जमीन के...