गुड़गांव, अप्रैल 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में मॉनसून के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इसमें अब तक की प्रगति का आकलन करने, चुनौतियों का समाधान के लिए अन्य उपायों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने एसटीपी का रखरखाव नहीं करने वाले औद्योगिक इकाईयों पर एफआईआर कराने के निर्देश दिया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम को जलभराव से मुक्त करना केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। निगम व जीएमडीए ने जलभराव के जो भी क्रिटिकल पॉइंट्स चिन्हित किए हैं। उन प्रत्येक पॉइंट्स पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाए, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने पानी की निकासी के ...