भागलपुर, अप्रैल 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कहलगांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और इंटर्सेप्शन एंड डायवर्सन (आई एंड डी) के तहत पहुंच पथ के निर्माण की प्रक्रिया अब तेज हो जाएगी। एसटीपी की इस पहुंच पथ के अलाइनमेंट में आने वाली करीब 30.38 डिसमिल जमीन लीज पर ली जाएगी। इसको लेकर नगर विकास और आवास विभाग ने 1.88 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। गौरतलब है कि कहलगांव में छह एमएलडी क्षमता की एसटीपी के लिए पहुंच पथ का निर्माण किया जाना है। पूर्व में भी मिली थी स्वीकृति, नहीं हो सकी थी राशि निकासी दरअसल, पूर्व में लीज नीति 2014 के तहत लीज पर लेने के लिए अनुमानित व्यय राशि 1.88 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2024-25 में सहायक अनुदान के रूप में मिली थी। इसकी निकासी नहीं हो सकी थी। इस बाबत निर्गत विभागीय राज्यादेश को रद्द ...