भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर के नालों के गंदे पानी को साफ करने के बाद गंगा नदी में प्रवाहित करने की शुरुआत बुधवार तक हो जाएगी। इसको लेकर बुडको की ओर से तैयारी की जा रही है। पहले पंपिंग स्टेशन संख्या सात, नौ और 10 का ट्रायल रन कराया जाएगा। इसके बाद 30 जून तक पंपिंग स्टेशन संख्या छह और आठ की भी शुरुआत हो जाएगी। जबकि अक्टूबर तक शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पूरी तरह से चालू हो जाएगा। दरअसल, बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) की ओर से दिसंबर 2024 में ही राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत देश में विभिन्न स्थानों पर बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संबंध में दिल्ली में आयोजित बैठक में योजना प्रस्तुत की गई थी। इसमें भागलपुर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को तीन पंपिंग स्टेशनों के सहारे मार्च से ...