मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- मुरादाबाद। चक्कर की मिलक में बनाए गए 25 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता वाले एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का बिजली से संचालन इसी माह शुरू हो हो जाएगा। सौ करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए एसटीपी का संचालन फिलहाल जनरेटर के जरिए किया जा रहा है। जल निगम द्वारा बिजली विभाग को 1.87 करोड़ रुपए जमा करा दिए हैं। इसके बाद भी कनेक्शन में देरी हो रही है। 2020 में एसटीपी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लंबे समय बाद प्लांट का संचालन शुरू तो गया मगर, अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं मिल सका है। वर्तमान में जनरेटर के द्वारा एसटीपी का संचालन किया जा रहा है। एसटीपी से सीएल गुप्ता आई हॉस्पिटल, टीडीआई सिटी के नालों को जोड़कर ट्रायल किया जा रहा है। बिजली कनेक्शन मिलने और सीवर लाइन को जोड़ने के बाद ही एसपीटी का पूरी तरह से संचालन श...