बक्सर, जून 21 -- पेज चार के लिए ------ बक्सर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एसटीपीएल चौसा के कार्यालय परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसटीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास शर्मा की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में एसटीपीएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान योग प्रशिक्षक अजय कुमार के निर्देशन में योग क्रियाओं का अभ्यास किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर एसटीपीएल प्रबंधन ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल हमारी परंपरा का अभिन्न हिस्सा है, बल्कि यह जीवन में संतुलन, अनुशास...