भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बुडको के नए कार्यपालक अभियंता सह योजना निदेशक राजेश कुमार ने योगदान दे दिया है। कार्यपालक अभियंता से भागलपुर और बांका जिला में चल रही बुडको की योजनाओं की समीक्षा की और विस्तृत जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि नए कार्यपालक अभियंता के आने के बाद अब जल्द ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण पूरा कराने और 10 पंपिंग स्टेशनों में बनकर तैयार 3 पंपिंग स्टेशनों को चालू करने की कवायद भी तेज कर दी गई है। इधर शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर में बनाए गए सभी जलमीनारों को भी जल्द शुरू करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...