पलामू, जून 6 -- विश्रामपुर। रेहला के संत तुलसीदास महाविद्यालय के सभागार में गुरुवरा को सम्मान समारोह आयोजित कर इंटर वाणिज्य व विज्ञान के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से कॉमर्स के जिन छात्र-छात्राओं को प्रभारी प्राचार्य अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया उनमें कुंदन पाल, सानिया कुमारी, पंकज कुमार, भावना कुमारी, आयुष पांडेय मुख्य हैं। विज्ञान संकाय के जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, उसमें कॉलेज टॉपर सत्यम कुमार चौबे, ऋषिकेश शर्मा, रानी कुमारी, दीपेश कुमार व सुरेंद्र कुमार यादव का नाम शामिल है। कॉलेज के सुभाष चंद्र पांडेय, प्रभाकर सिंह, पंकज कुमार चौबे, लक्ष्मीकांत शुक्ला समेत अन्य कई प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...