पलामू, मार्च 5 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रेहला शहर में स्थित संत तुलसीदास महाविद्यालय के पूर्व सचिव नागनाथ चौबे की द्वितीय पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। कार्यक्रम में वर्तमान सचिव शशिनाथ चौबे, महाविद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार मिश्रा सहित कॉलेज के सभी प्राध्यापक, कर्मियों व छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कॉलेज के सचिव शशिनाथ चौबे ने अपने संबोधन में पूर्व सचिव नागनाथ चौबे के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए कॉलेज के विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति उनका लगाव के कारण ही यह महाविद्यालय आज इस मुकाम पर है। उनका सपना था कि उक्त महाविद्यालय इस क्षेत्र में एकलौता आदर्श महाविद्यालय के रूप में जाना जाए। प्राचार्य ने कहा कि ना...