अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़। इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एसटीएस और एबीके फाइनल में पहुंच गईं। एएमयू एबीके हाई स्कूल द्वारा दो दिसंबर को आयोजित टूर्नामेंट में जिले के 10 प्रमुख स्कूलों ने भाग लिया है। पहले दिन एसटीएस, आरएमपीएस, अलरकट, आयशा ट्रिन और एमयू कॉलेज की टीमों ने उद्घाटन दौर में मुकाबला किया। कड़े संघर्ष के बाद एसटीएस स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट के दूसरे दिन ब्लैक डेल स्कूल, ब्लू बर्ड स्कूल, जीडी पब्लिक स्कूल, अलीगढ़ मॉडर्न स्कूल और एएमयू एबीके हाई स्कूल की टीमें मैदान में उतरीं। रोमांचक मुकाबलों के बाद एएमयू एबीके हाई स्कूल ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया। अब एसटीएस और एबीके के बीच खिताबी मुकाबला होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...