खगडि़या, मई 9 -- एसटीएफ व जिला पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, अर्द्धनिर्मित हथियार व उपकरण सहित चार तस्कर गिरफ्तार पेज तीन की लीड: एसटीएफ व जिला पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, अर्द्धनिर्मित हथियार व उपकरण सहित चार तस्कर गिरफ्तार गिरफ्तार तस्करों में मुंगेर के तीन व बेगूसराय जिले के एक है रहने वाला शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सन्हौली मोईन में की छापेमारी खगड़िया। नगर संवाददाता जिले की चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस एवं एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में मुंगेर जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के मकसुदपुर निवासी मकबूल आलम के पुत्र मो. सईद उर्फ रैन, मकसुदपुर खानका चौक निवासी मो. असलम के पुत्र मो. सोनू उर्फ सरफराज, मुफस्सिल ...