प्रयागराज, अप्रैल 29 -- कल्याणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा थानाक्षेत्र के जमखुरी गांव में सोमवार रात एक हिस्ट्रीशीटर के घर पर पहुंची एसटीएफ की टीम के साथ आरोपी के परिजनों की हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लखनऊ के नंबर के चारपहिया वाहन से पहुंचे आधा दर्जन लोग हंगामे व विरोध के बाद लौट गए। हालांकि स्थानीय पुलिस वायरल वीडियो की जांच करने की बात कही है। वायरल वीडियो के दावे के अनुसार रात के वक्त एसटीएफ की टीम एक हिस्ट्रीशीटर के घर छापा मारने पहुंची थी। उसी दौरान हिस्ट्रीशीटर के परिजनों ने एसटीएफ टीम पर हमला बोल दिया। सभी ने टीम के लोगों को पकड़ लिया गया। टीम ने बताया कि वे एसटीएफ से हैं, तो परिजनों ने उनसे आईकार्ड व वारंट दिखाने की बात कही। हालांकि थोड़ी देर बाद सभी लोग अपने चारपहिया वाहन पर सवार होकर भाग निकले। इसी दौरान...