गोरखपुर, मई 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बिहार और झारखंड की जंगलों से सस्ते दामों पर अफीम बेचने वाले गिरोह की महिला समेत दो सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों को एसटीएफ ने मंगलवार रात करीब 12 बजे गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास से पकड़ा। तलाशी में उनके पास से मिले बैग में 6 किलो 5 सौ ग्राम अफीम मिली। दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजर में 32.50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश में लगी है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के खगाई नागा निवासी पवन सिंह और पश्चिम बंगाल, बर्धमान, आसनसोन निवासी खुशबू उर्फ खुशी के रूप में हुई। आरोपितों के पास से अफीम के अलावा दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक लाइसेंस और एक चार पहिया वाहन...