प्रयागराज, मई 25 -- एसटीएफ ने रविवार की दोपहर 50 हजार के इनामी गोतस्कर अशरफ उर्फ अशद को गिरफ्तार किया। आरोपी पर प्रतापगढ़ के महेशगंज थाने से इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को प्रतापगढ़ के अन्नावा गांव के समीप गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ प्रयागराज व प्रतापगढ़ के कई थानों में मामले दर्ज हैं। एसटीएफ सीओ शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी अरशद उर्फ अशद का गोतस्करी का एक संगठित गिरोह है। वह अपने साथी रंजीत कुमार यादव व हरिशंकर बिंद के साथ मिलकर पिछले कई वर्षों से गोतस्करी कर रहा है। वर्ष 2020 में सोरांव थाने की पुलिस ने गोतस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत पर बाहर आने के बाद वह फिर से गिरोह के साथ गो तस्करी में सक्रिय हो गया। वर्ष 2024 में थाना महेशगंज जिला प्रता...