देहरादून, नवम्बर 13 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। एसटीएफ ने 36 लाख रुपये की स्मैक के साथ जोगीवाला से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता लगा कि वह बरेली से जाकिर नाम के शख्स से स्मैक खरीदकर लाए थे। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बुधवार रात जोगीवाला क्षेत्र से नशा तस्कर के गुजरने की सूचना मिली। एसटीएफ टीम ने जोगीवाला बैरियर पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस के साथ पहरा बिछाया। इस दौरान मोहकमपुर की तरफ से आ रहे स्कूटर सवार दो युवकों ने चेकिंग देख पीछे मुड़कर भागने की कोशिश की। अचानक स्कूटर बंद होने पर दोनों को पकड़ लिया गया। स्कूटर चालक की पहचान अब्बास उम्र 35 वर्ष निवासी एमडीडीए कॉलोनी, त्यागी रोड मूल निवासी किरतपुर, जिला बिजनौर और उसके पीछे बैठे आरोपी की पहचान सावेज उम्र 27 वर्ष निवासी मुस्...