गुड़गांव, जुलाई 11 -- गुरुग्राम। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हरियाणा ने बीते 24 महीनों में अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक व्यापक और निर्णायक अभियान चलाया है, जिसे ऑपरेशन क्लीन का नाम दिया। एसटीएफ की टीमों ने कुल 1438 खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिससे राज्य में संगठित अपराध की कमर टूट गई है। इसके अलावा विदेश में बैठकर अपने गैंग को चला रहे पांच गैंगस्टर को भी विदेश से डिपोर्ट कर भारत भी लाया गया। 232 गैंगस्टर और गैंग सदस्य एसटीएफ के अनुसार इन गिरफ्तारियों में वे कुख्यात अपराधी शामिल हैं जो संगठित गिरोहों का हिस्सा थे। राज्य में भय का माहौल बनाए हुए थे। इन गैंगस्टरों की गिरफ्तारी से उनके नेटवर्क कमजोर हुआ। उनकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए साल 2023 से 2025 तक 232 गैंगस्टर और उनके गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इसके अल...