लखनऊ, अक्टूबर 6 -- एसटीएफ ने शनिवार को होम लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। एसटीएफ के डिप्टी एसपी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ठाकुरगंज कैंपवेल रोड निवासी चांद बाबू ने होम लोन के लिए पारा निवासी विनीत से बात की तो उसने अपने साथियों अभिषेक, दीपक, अमित रस्तोगी के साथ आसानी से आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से 50 लाख रुपये लोन दिलाने की बात कही।। इसके लिए चांद बाबू से 5.72 लाख रुपये ले लिए। यस बैंक की दो डीडी की कॉपी भी व्हाट्सऐप पर भेजी थी, जिसे बैंक ने फर्जी करार दिया। इसके बाद चांदबाबू ने एसटीएफ से शिकायत की। शनिवार को एसटीएफ ने विनीत और उसके साथी दीपक रावत को कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 7 डेविट कार्ड, 5 मोबाइल, 4 पैन कार...