खगडि़या, मई 8 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली मोइन में एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने बुधवार को मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेन किया। बुधवार की दोपहर में एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न थानों की पुलिस के साथ एसटीएफ ने मोईन में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया। बताया जाता है कि पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस मकान में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है। वहीं लंबे अर्से से हथियार तस्करी का खेल चल रहा था। इधर, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंन्टू कुमार, नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रॉबिन दास सहित कई थाने की पुलिस पहुंचकर छापेमारी की। हालांकि हथियार बरामदगी व गिरफ्तारी की प्रशासनिक पुष्ट...