मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 2 -- नेपाल से बिहार होते हुए सूखे नशे की तस्करी हो रही है। एक नेपाली युवक चरस लेकर आया था। एसटीएफ आगरा यूनिट ने उसे पकड़ा है। उसके पास से 7.9 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ बताई जा रही है। हालांकि भारतीय बाजार में चरस की कीमत तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि आगरा में चरस की डिलीवरी होनी है। रामलीला मैदान के पास मंगलवार की रात टीम ने घेराबंदी करके एक युवक को पकड़ा। युवक ने अपना नाम रोशन शाह बताया। वह मूलत: वारा, नेपाल का निवासी है। वर्तमान में कलकी, काठमांडू में रहता है। उसने बताया शराब पीने के दौरान काठमांडू में उसकी मुलाकात विनय से हुई थी। विनय ने उसे शराब पिलाई। उससे कहा पांच हजार रुपये ...