मेरठ, मार्च 2 -- मेरठ। एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने यूपी पुलिस आरक्षी और एसएससी द्वारा आयोजित कराई जा रही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आरक्षी परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह के सदस्य को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के एक सदस्य की पूर्व में गिरफ्तारी के बाद आरोपी के बारे में सुराग मिला था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आरोपियों ने चार से पांच लाख रुपये लेकर परीक्षा पास कराने का ठेका लिया था। आरोपी से यूपी पुलिस का दूसरी पाली का एक पर्चा भी बरामद हुआ है। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, गिरोह में शामिल बाकी आरोपियों की भी धरपकड़ के लिए टीम लगी हुई है। एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के कुटबा गांव से प्रवीण उर्फ मिंटू बालियान पुत्र राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एसटीएफ ने एसएससी द्वा...